हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ के क्षेत्र के गांव छपकोली में स्थित श्री श्यामेश्वर महादेव मंदिर में सावन के आखिरी दिनों में भक्तों का सैलाब लगातार बढ़ता जा रहा है. मंदिर के बाहर मेला लगा हुआ है जिसका बच्चे खूब आनंद ले रहे हैं. यहां दूर-दूर से भक्त आते हैं जिनका कहना है कि भगवान उनकी मनोकामना को पूर्ण करते हैं.
श्री श्यामेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों का सैलाब भगवान शिव पर जलाभिषेक करने के लिए लगातार उमड़ रहा है. श्रावण मास के अंतिम दिनों में भी भक्तों का सैलाब मंदिर में नजर आ रहा है. ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर श्रद्धालु दूर-दूर से भगवान शिव के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में मंदिर के बाहर मेला लगा हुआ है. भगवान के दर्शन करने के बाद यहां आने वाले श्रद्धालु चाट पकौड़ी और मेले का आनंद उठा रहे हैं.