भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा ने शिवरात्रि पर जलाभिषेक के मुहूर्त पर किया विचार-विमर्श

0
121
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा विद्वानों की बैठक राजेंद्रनगर स्थित प्रधान कार्यालय पर हुई जिसमें सावन शिवरात्रि पर्व पर होने वाले भगवान भोलेनाथ के कावड़ जलाभिषेक मुहूर्त पर विचार विमर्श के बाद सर्व सम्मति से हुए निर्णय को बताते हुए महासभा प्रवक्ता डॉ0 करुण शर्मा ने बताया कि 2 अगस्त शुक्रवार को दोपहर बाद 3 बजकर 27 मिनट से शिवालयों में कावड़िया जलाभिषेक करेंगे। महासभा पत्रिका में भी समय दिया हुआ है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पंडित के0 सी0 पाण्डेय काशी वाले ने कहा कि चतुर्दशी तिथि 2 अगस्त को दोपहर बाद 3.27 से अगले दिन 3.50 तक है। धर्मग्रंथों के अनुसार जलाभिषेक चतुर्दशी तिथि में ही करने का विधान है। इस बार सर्वार्थसिद्धि योग के साथ चतुर्दशी तिथि की शुरुआत हो रही है जो भक्तों की समस्त मनोकामना को सिद्ध करने वाली होगी।
महासभा संरक्षक डॉ0 वासुदेव शर्मा ने बताया कि भगवान भोलेनाथ के पूजन व जलाभिषेक में भद्रा का कोई विचार नहीं लिया जाता, भद्रा के निराकरण के लिए शिव की पूजा का ही विधान शास्त्रों में है। बैठक में कोषाध्यक्ष मित्र प्रसाद काफ्ले, महामंत्री अनिशा सोनी पाण्डेय, लेखानिरीक्षक पंडित देवी प्रसाद तिवारी,मिडिया प्रभारी एस्ट्रो धर्मेंद्र बंसल, विद्वान पंडित अजय पाण्डेय, प्रवक्ता करुण शर्मा,मंत्री गौरव कौशिक,परामर्श विद्वान पंडित संतोष तिवारी,उपाध्यक्ष पंडित ब्रजेश कौशिक, आदित्य भारद्वाज, पंडित सर्वेश तिवारी, महासभा के विशिष्ट सदस्य डॉ0 अनिल वाजपेयी, पंडित ओमप्रकाश पोखरियाल आदि उपस्थित रहे।

सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700