दो बच्चों की हुई मौत के मामले में गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के हाफिजपुर क्षेत्र के गांव हरसिंहपुर में सोमवार को सीएमओ के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची जहां रेंडम जांच के दौरान तीन लोगों में डेंगू मिला जिनके नमूने एलाईजा टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। इसी के साथ डेंगू का लारवा मिलने पर उसे नष्ट कराया गया। वहीं नवजात समेत दो बच्चों की मौत के मामले में भी रिपोर्ट मांगी गई है।
गांव हरसिंहपुर में पिछले दो हफ्ते से बुखार का प्रकोप है जहां नवजात समेत दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। मामला संज्ञान में आने पर सीएमओ हापुड़ डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी सोमवार को दोनों मृतक बच्चों के घर पहुंचे और उनसे बातचीत की। जांच में पता चला कि एक बच्चे को मां का दूध जन्म से ही नहीं मिला था जबकि दूसरे बच्चे को परिजनों ने डेंगू होना बताया जिसकी रिपोर्ट तलब की जा रही है। गांव में शिविर लगाकर दवा बांटी गई। खून का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
