हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के हाफिजपुर क्षेत्र के गांव हरसिंहपुर में बुखार का प्रकोप इस कदर है कि गांव के लगभग हर घर में बुखार से ग्रसित मरीज है। हालात इस कदर है कि एक घर में तीन से पांच लोग भी बीमार हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम एक बार फिर गांव हरसिंहपुर पहुंची। शनिवार को बड़ी संख्या में आधिकारी व कर्मचारी गांव पहुंचे और घर-घर जाकर अभियान चलाया। सभी को जागरूक किया और जरूरी जानकारी हासिल की। इस दौरान प्रधान पति पंकज शर्मा, ग्राम सचिव श्यामसुंदर आदि उपस्थित रहे। स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ व अधिकारियों ने भी गांव का निरीक्षण किया और साफ सफाई आदि पर जोर देने के लिए कहा। इस दौरान सफाई कर्मचारी भी मौजूद रहे।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264