खड़ी गाड़ी का हैंडब्रेक हुआ फेल, खाई में गिरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना के धौलाना पिलखुवा मार्ग पर गुरुवार को एक गाड़ी का हैंडब्रेक फेल हो गया जिसकी चलते गाड़ी सड़क से उतर कर खाई में गिर गई। इस दौरान कड़ी मशक्कत के बाद कार के चालक ने वाहन को बाहर निकाला। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई।
धौलाना पिलखुवा मार्ग पर समिति के सामने शाहरुख की ऑटो कार की रिपेयरिंग की दुकान है। गुरुवार की दोपहर सड़क के किनारे खड़ा करके दुकान में चला गया। इस दौरान अचानक से हैंड ब्रेक फेल हो जाने की वजह से गाड़ी समिति के आगे बनी खाई में जाकर पलट गई जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से कार चालक ने गाड़ी को बाहर निकाला।
मोना ड्रीम गैलरी लाए हैं धमाकेदार ऑफर: स्पिन घुमाएं और गिफ्ट पाएं: 9927143205
