हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी गाजियाबाद के एक गांव निवासी युवक के साथ तय हुई थी। बुधवार को दोनों की शादी थी लेकिन बारात नहीं आई। दुल्हन अपने दूल्हे का इंतजार करती रही लेकिन युवक ने संदेश भेजा कि वह नहीं आएगा? वह किसी और से प्यार करता है। इसके बाद दुल्हन की बड़ी बहन के देवर के साथ युवती की शादी हुई।
मामला बाबूगढ़ के गांव का है जहां कि युवती की शादी के लिए ग्रामीणों ने जोर-जोर से तैयारी की थी, मंडप भी सजाया, बेटी को दुल्हन बनते देख परिजनों की खुशी का ठिकाना न था लेकिन तभी दूल्हे ने संदेश भेजा कि वह बारात लेकर नहीं आएगा। इसके बाद सभी सकते आ गए। बड़ी बेटी के ससुर से जब उसके देवर की शादी करने का आग्रह किया तो ससुर ने भी तुरंत हां भर दी। इसके बाद बहन के देवर के साथ दुल्हन की शादी हुई और तारों की छाव में वह बिदा हुई।
ऑनलाइन गैजेट, होम डेकोर, स्टेशनरी आदि खरीदने के लिए कॉल करें: 9837477500 पर