गन्ना समिति में करोड़ों के घोटाले की जांच हेतु शासन ने गठित की जांच कमेटी

0
51








गन्ना समिति में करोड़ों के घोटाले की जांच हेतु शासन ने गठित की जांच कमेटी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड हापुड़ में सात करोड़ नौ लाख 33 हजार तिरपन रुपए के गबन के मामले में शासन ने एक पांच सदस्यीय जांच दल गठित किया है।

जांच दल में अपर जिलाधिकारी (डीएम द्वारा नामित)-अध्यक्ष, संजय सिसौदिया जिला गन्ना अधिकारी मुजफ्फरनगर-सचिव, मुख्य/वरिष्ठ कोषाधिकारी (डीएम द्वारा नामित)-सदस्य, फतेह सिंह चौधरी, सम्परीक्षक, कार्यालय जिला गन्ना अधिकारी बिजनौर-सदस्य, सुभाष यादव, सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड रामराज मुजफ्फरनगर-सदस्य होंगे।

यह जांच दल सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड हापुड़ में हुए वित्तीय गबन की विस्तृत जांच करेगा और अपनी जांच रिपोर्ट एक पखवाड़ा में जिला प्रशासन के माध्यम से शासन को उपलब्ध कराएंगे। इस अतिरिक्त जांच दल समिति के अधिकारियों व कर्मचारियों की भूमि का एवं उत्तर दायित्व के साथ-साथ भविध्य में गन्ना विकास समितियों व परिषदों में गबन को किसा प्रकार रोका जा सकता है, सुझाव भी देगा।

होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here