तेंदुए की सूचना पर गांव पहुंची वन विभाग की टीम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव शेखपुर में तेंदुए की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र में गश्त की। इस दौरान डीएफओ हापुड़ अर्शी मलिक, हापुड़ फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्र कांडपाल, वन विभाग की टीम मौजूद रही। टीम ने क्षेत्रवासियों से बातचीत भी की और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
शेखपुर निवासी अंकुर ने बताया कि शनिवार को वह खेतों पर मौजूद थे। तभी उन्होंने तेंदुआ देखा। ग्रामीण के दावे के बाद वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी। सोमवार को वन विभाग की डीएफओ अर्शी मलिक हापुड़ के फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्र कांडपाल मौके पर पहुंचे और गांव में जाकर ग्रामीणों से बातचीत की। ग्रामीणों से सावधान रहने की सलाह दी।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365
