तेंदुए की तलाश में जांच में जुटी वन विभाग की टीम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव हरनाथपुर कोटा में तेंदुए दिखने की सूचना पर वन विभाग की टीम गुरुवार को मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। हापुड़ के फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्रकांड़ पाल के नेतृत्व में गठित टीम मौके पर पहुंची जिसने मामले की जांच शुरू की। हालांकि सूत्रों का कहना है कि इस दौरान पदचिह्न स्पष्ट नहीं हो सके हैं। वन विभाग की जांच अभी भी जारी है।
ग्रामीणों का दावा है कि बुधवार की रात जब वह क्षेत्र से निकल रहे थे तो उन्होंने सड़क किनारे तेंदुए को देखा। गांव धनावली से कोटा मार्ग के बीच की सड़क पर सड़क किनारे तेंदुआ नजर आया। यह वीडियो उन्होंने अपने कैमरे में कैद कर ली। इसके बाद मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम गुरुवार को मौके पर पहुंची। वनक्षेत्राधिकारी हापुड़ मुकेश चंद्र कांडपाल ने मामले में टीम गठित कर गांव में भेजा जो जांच पड़ताल कर रही है।
सूत्रों का कहना है कि जिस जगह की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई वन विभाग की टीम को वह जगह भी मिल गई। हालांकि इस दौरान तेंदुआ नहीं मिला। साथ ही पदचिन्ह भी स्पष्ट नहीं हो सके। मामले की जांच जारी है। वन क्षेत्राधिकारी मुकेश चंद्रकांड़ पाल के नेतृत्व में सरिता भट्ट, भारत, रवि कुमार आदि वन विभाग की ओर से गांव में पहुंचे।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264

