
पूलों में लगी आग पर दमकल विभाग ने पाया काबू
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गांव दादरी में किसान के पूलों में आग लगने का मामला सामने आया है। इस दौरान किसान को नुकसान हो गया। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची जिसने आग पर काबू पाया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार मामला शनिवार का है जब गांव दादरी में किसान की लगभग तीन बीघा मुंजी के पूलों में आग लग गई। आग लगने से धुआं उठने लगा जिससे हड़कंप मच गया। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के पश्चात आग पर काबू पाया।
























