हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के नए बाईपास के पास स्थित खेतों में मंगलवार को अचानक आग लग गई जिससे खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा है। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग को बुझाने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि एक ट्रक विद्युत लाइन से टकरा गया जिसके चलते स्पार्किंग हुई और खेतों में आग लग गई।
बता दें कि एक ट्रक कुचेसर चोपला के पास से गुजर रहा था। इसी बीच वह विद्युत खंभे से टकरा गया जिसके चलते विद्युत लाइन टूट गई और चिंगारी की वजह से खेतों में आग लग गई। आग को देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई जिन्होंने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास किया।
अब हापुड़ में कराएं CAR CERAMIC COATING,RUBBING,WASHING और भी बहुत कुछ : 9719491595