हापुड़, सीमन / अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव ददायरा में बीती रात चोरों ने रेलवे की निर्माण सामग्री चुराने का प्रयास किया। खेत में सिंचाई के लिए गए किसान को कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दिए। इसके बाद किसान ने शोर मचाया। इसके बाद आरोपियों ने फायरिंग कर दी और वह मौके से फरार हो गए। किसान ने फायरिंग की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस बल, फॉरेनसिक टीम, क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
रेलवे विभाग द्वारा ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम का काम चल रहा है जहां तार समेत अन्य निर्माण सामग्री पड़ी हुई है। देर रात चोरों ने वहां सामान चोरी का प्रयास किया। तभी किसान परमजीत खेतों पर काम करने के लिए पहुंचे तो किसान के आवाज लगाने पर चोरों ने फायरिंग कर दी और अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में कामयाब रहे। सूचना पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और निरीक्षण किया। पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।