कांवड़ियों की आस्था से खिलवाड़ न हो, दुकानों पर नेम प्लेट लगाएं
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कांवड़ यात्रा 10 से शुरू होने जा रही है। कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने ढ़ाबा मालिकों के लिए गाइड लाइन जारी की है।
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री व जनपद हापुड़ प्रभारी कपिल देव ने कहा कि कि कांवड़ यात्रा के दौरान देवी-देवताओं के नाम पर, खासकर हिंदू आस्था से जुड़े नामों पर कोई होटल या ढाबानाहो, ये आदेश स्पष्ट है। अगर ऐसा कोई मामला पाया गया, तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी। मंत्री ने बताया कि सीएम योगी कांवड़ यात्रा को लेकर खुद पैनी नजर रख रहे हैं। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी को भी आस्था से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने दुकानों पर नाम्लिखना अनिवार्य होना बताया है। कहा कि उनका मानना है कि नेम प्लेट होने से विश्वसीनयता बनी रहेगी।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
