
17 करोड़ की लागत से होगा मेला मार्ग का निर्माण, सेंचुरी एरिया से मिली एनओसी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में 17 करोड रुपए की लागत से मेला मार्ग का निर्माण होगा। सेंचुरी एरिया से एनओसी मिल गई है। इसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। मेला मार्ग का निर्माण करने के लिए टेंडर पूर्व में ही हो चुका है।
गढ़ के विधायक हरेंद्र तेवतिया ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंगा स्नान मेला और अमरोहा के तिगड़ी मेले को जोड़ने की घोषणा कर चुके हैं। लठीरा कच्चे घाट पर ठोकर घाट का निर्माण और मेला रोड का निर्माण करने में सेंचुरी एरिया की बाधा हट गई है। 17 करोड़ की लागत से मेला मार्ग का निर्माण होगा।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं ‘अमूल बटर मसाला डोसा’ मात्र ₹100 में: 7017570838, 7668606012

























