तीन कर्मचारियों के लिए काल बनी फैक्ट्री जांच के घेरे में
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के पास के थाना भोजपुर के गांव दतैड़ी में तीन श्रमिकों के लिए काल बनी एक रोलर फैक्टरी जांच के घेरे में है। गाजियाबाद के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने समस्त प्रकरण की जांच हेतु एक समिति गठित की है, जो एक सप्ताह में जांच करके अपनी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेगी।
पिलखुवा के अनमोल पंसारी आदि की दतैड़ी में नोर्दस्टेर्न रबर एंड रबर रोल प्राईवेट लिमिटेड के नाम की एक फैक्टरी है। फैक्ट्री में लोहे के रोल आदि बनाए जाते है। बात 28 मार्च-2025 शुक्रवार की सुबह की है। जब फैक्टरी मे चार श्रमिक कार्य कर रहे थे कि एक वायलर तेज धमाके के साथ फट गया जिसकी चपेट में आकर योगेंद्र कुमार मुकीमपुर, अनुज कुमार मोदीनगर तथा अवधेश कुमार जेवर की मौत हो गई, जबकि लक्की निवाड़ी घायल हो गया।
सूत्र बताते है कि फैक्टरी में सुरक्षा के पर्याप्त साधन उपलब्ध नहीं है और पर्यावरण, अग्नि से बचाव आदि के साधन नही है। वायलर पर अलार्म, प्रेशर बताने वाले मीटर भी नहीं लगे है। श्रमिकों ने मालिक का ध्यान इस और कई बार दिलाया, परंतु मालिक ने ध्यान नहीं दिया। यदि फैक्टरी में सुरक्षा मानक पूरे होते, तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854

