हापुड़ के लोगों की आंखें अरुण गोविल के इंतजार में थकी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद अरुण गोविल के चुनाव के बाद हापुड़ आकर मतदाताओं को धन्यवाद न कहने से लोगों में गुस्सा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। नागरिकों का कहना है कि विजय श्री के बाद सांसद को एक बार हापुड़ आ कर धन्यवाद कहना चाहिए, जिसका हापुड़ के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
हापुड़ के लोगों की जुबान पर बस एक ही चर्चा है कि चुनाव जीतने के बाद भाजपा सांसद अरुण गोविल हापुड़ कब और कहां आए है। लोगों का यह गुस्सा नगर पालिका हापुड़ के चुनाव की तरह कहीं आगामी विधानसभा चुनाव में आग का शोला न बन जाए।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132