
गढ़ गंगा में खड़ी फायर ब्रिगेड की नाव का इंजन कपड़े से ढका, कोई तैनात नहीं
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रयागराज माघ मेले में लगी भीषण आग से दमकल विभाग की टीम सबक लेने को तैयार नहीं है। जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में दमकल विभाग की बोट के इंजन पर कपड़ा ढका हुआ है। नाव पर कोई दमकल कर्मी तैनात नहीं दिखा जिसकी वजह से सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। यदि कोई आपात स्थिति आती है तो पहले दमकल कर्मी नाव तक पहुंचेगा मोर्चा संभालेगा। उसके पश्चात कपड़ा हटाकर घटनास्थल की और दौड़ेगा। ऐसे में ऐतियातन के तौर पर नाव पर दमकल कर्मी की ड्यूटी होनी चाहिए जिससे होने वाले हादसे को रोका जा सके।
अपने बच्चे की गणित की क्षमता को बढ़ाएँ। अपने बच्चे की एकाग्रता कौशल में सुधार लाएं। आज ही ज्वाइन करें SIP Abacus Hapus. फ्री ट्रायल क्लास के लिए सम्पर्क करें: 6396456731

























