
वृद्धजनों को किया सम्मानित
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): वरिष्ठ एवं विशिष्ट परिजनों को पूर्व वायु सेना अधिकारी ने सम्मानित किया। पूव॔ वायु सेना अधिकारी मनबीर सिंह द्बारा अपने पैत्रक ग्राम मौ० पुर खुडलिया के वरिष्ठम बुर्जुगों पिच्चानवे वषि॔य( 95) विशनो देवी पत्नी स्व हरिश्चंद्र व चौरानविय ( 94) वषि॔य चौधरी राजपाल सिंह को शाल पहनाकर सम्मानित करते हुए भगवान् से उनके शतायु वष॔ की कामना की।
इस अवसर पर मनबीर सिंह ने कहा कि आज के परिवेश व परिस्तिथियों में नव्वे वष॔ की आयु प्राप्त करना एक सपना है , किसी भी ग्राम में नव्वे वष॔ पूरे किये वरिष्ठ सदस्य किसी एक परिवार के न होकर ग्राम की धरोहर है, हमें प्रत्येक वर्ष अपने अपने ग्राम के वरिष्ठम सदस्यों का सम्मान करना चाहिए। यह काम प्रति वर्ष व प्रत्येक ग्राम में होना चाहिए। युवा वर्ग को इससे प्ररेणा लेनी चाहिए।
इस अवसर पर वारंट आफिसर मनबीर सिंह, कैप्टन राजेश चौधरी, चौधरी श्याम सिंह, पूव॔ प्रधान नेत्र पाल सिंह,रिटायर्ड दरोगा धर्मेन्द्र शर्मा, महेश सिंह व परिवार जन भी उपस्थित रहे।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं ‘अमूल बटर मसाला डोसा’ मात्र ₹100 में: 7017570838, 7668606012

























