गाड़ी में टक्कर मारकर भागने वाले चालक को कार सवार ने दबोचा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अपनी कार में सवार काशीपुर से हापुड़ लौट रहे एक व्यक्ति की कार को पीछे से आई गाड़ी ने तिगरी कट के पास टक्कर मार दी जिसके बाद कार सवार मौके से फरार हो गया लेकिन व्यक्ति ने गाड़ी का पीछा किया। जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट के पास जाकर गाड़ी को पकड़ने में सफलता हासिल की जिसके बाद कार चालक ने दूसरे कार चालक से गाड़ी में हुए नुकसान की भरपाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति काशीपुर से आ रहे थे। जैसे उनकी गाड़ी तिगरी वाले कट के पास पहुंची तो पीछे से आई एक अन्य कार ने गाड़ी में टक्कर मार दी जिससे चीख पुकार मच गई। उसके बाद टक्कर मारने वाली गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया। पीड़ित कार चालक ने गाड़ी का पीछा किया और बृजघाट के पास चौकी पर पहुंच कर गाड़ी को रोक लिया और गाड़ी में हुए नुकसान की भरपाई की मांग की।
ऑफर: ई रिक्शा मात्र 35000 की डाउन पेमेंट पर, साथ में पाए एलईडी, आरओ, मिक्सर या वाशिंग मशीन: 7906867483