कार में ई-रिक्शा की साइड लगने पर गाड़ी के चालक ने निकाला डंडा

0
459






कार में ई-रिक्शा की साइड लगने पर गाड़ी के चालक ने निकाला डंडा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के अम्बेडकर तिराहा पर एक ई-रिक्शा की कार में साइड लगने पर कार चालक आग बबूला हो गया जिसने गाड़ी को सड़क किनारे रोका और गाड़ी से डंडा निकाल लिया। इसके बाद ट्रैफिक इंचार्ज मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस बल भी पहुंचा जिसके बाद कार चालक की गाड़ी से डंडा बरामद कर उसे जमकर हड़काया।

मामला रविवार की रात का है जब हापुड़ के अंबेडकर चौराहे पर हापुड़ से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर ई-रिक्शा की एक कार में साइड लग गई। साइड लगने पर कार चालक भड़क गया जिसने अपना आपा खो दिया और उसने गाड़ी से डंडा निकाल कर ई-रिक्शा चालक को धमकाया। इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंची जिसने कार चालक की गाड़ी से डंडा बरामद कर उसे फटकार। ई-रिक्शा चालक हरजसपुरा का रहने वाला है जिसने बताया कि एक एक अन्य वाहन को बचाने के चलते गाड़ी में ई रिक्शा जा लगी।

JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here