हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा पर मंगलवार की सुबह जेसीबी के चालक ने टोल मांगने पर टोल बूथ में जमकर तोड़फोड़ की जिसके बाद वह मौके से फराह हो गया। आरोपी चालक ने पिलखवा से गढ़मुक्तेश्वर तक जेसीबी को दौड़ा दिया। इस दौरान उसने कई वाहनों में टक्कर भी मारी। लोग जब उसके पीछे दौड़े तो जेसीबी चालक ने जेसीबी घुमा दी और लोगों पर ही जेसीबी चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने राहगीरों की मदद से जेसीबी चालक को धर दबोचा। इसके बाद पुलिस ने पिलखुवा के साथ-साथ गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में क्षतिग्रस्त हुए वाहनों के चालक की तहरीर पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मंगलवार की सुबह एक जेसीबी चालक ने टोल बूथ में तोड़फोड़ की जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया। जेसीबी चालक को पकड़ने के लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया लेकिन जेसीबी चालक गढ़मुक्तेश्वर तक पहुंच गया जिसने रास्ते में कई वाहनों को टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। ऐसे में वाहन सवार जेसीबी चालक को पकड़ने के लिए उसके पीछे लग गए जिन्होंने उसके आगे पीछे बाइक लगा दी तो जेसीबी चालक ने बाइक पर ही जेसीबी चढ़ा दी। ऐसे में लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। हालांकि पुलिस ने स्थानीय लोगों व राहगीरों के सहयोग से जेसीबी चालक को पकड़ लिया। मामले से जुड़ा सीसीटीवी भी सामने आया है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132