
हापुड में पेयजल योजना कम्प्लीट
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):जल जीवन मिशन की बैठक जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
उन्होंने निर्देश दिए गए की जो पेयजल योजना 100% फिजिकल कंप्ली है उन्हें ऑपरेशन मेंटेनेंस में लाया जाए एवं जो योजना 80 से 90% फिजिकल कंप्लीट हो गई है उन पर कार्य तेजी से करके 100% प्रगति को प्राप्त किया जाए ,साथ- साथ ISA इस के द्वारा निरंतर कार्य करने के निर्देश दिए गए एवं जल निगम को निर्देश दिए कि सभी पुरानी योजनाओं में पेयजल सुनिश्चित की जाए
ऋषभ चाप कॉर्नर पर रोटी-सब्जी, चाऊमीन, चाप, रोल सब कुछ उपलब्ध: 7248495020

























