शिक्षित व स्वस्थ्य बालिकाओं से ही होगा महिला सशक्तिकरण का सपना साकारः डा.अनिल कोहली
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पद्म भूषण से सम्मानित दंत चिकित्सक डा.अनिल कोहली ने रविवार को हापुड़ में कहा कि समाजसेवी संस्थाओं व नागरिकों को ऐसे कार्य करने चाहिए ताकि देश का हर व्यक्ति एक स्वस्थ्य नागरिक बन सके। उन्होंने महिलाओं व बालिकाओं के सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि कैंसर से बचाव हेतु टीकाकारण को भी महिला सशक्तिकरण योजना में शामिल किया जाए। शिक्षित व स्वस्थ्य बालिकाओं से ही महिला सशक्तिकरण का सपना साकार होगा।
हापुड़ की श्रीमती ब्रह्मादेवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में रविवार को पद्म भूषण डा.अनिल कोहली ने टीकाकरण और चिकित्सा जांच कैम्प आयोजित किया। चिकित्सा शिविर में करीब 102 वनवासी छात्राओं को कैंसर से बचाव हेतु दूसरा टीका लगाया गया। यह टीका मेन काइंड फार्मा ने नि शुल्क उपलब्ध कराया था। शिविर में बालिकाओं के आंख, कान व दांत का भी प्रशिक्षित चिकित्सकों ने परीक्षण किया। ये छात्राएं असम, मणिपुर, मेघालय, अरुणाचल, झारखंड आदि के आदिवासी क्षेत्रों से आई है, जो आई डी आर एफ वनवासी छात्रावास में रहकर कक्षा 4 से कक्षा 12 तक शिक्षा ग्रहण कर रही है। आज के शिविर में एसजीटी यूनिवर्सिटी, मेन काइंड फार्मा, एंडरनेशनल कालेज आफ डेंटिस्ट ने सहयोग किया।
शिक्षा भारती के संस्थापक सदस्य व पद्म भूषण डा. अनिल कोहली ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि स्कील डवलपमेंट के जरिए बच्चे पढ़-लिखकर एक सम्पूर्ण नागरिक बन सकें और अपने पैरों पर खड़े होकर देश की सेवा कर सकें। उनके संयोजन में लगाया गया आज का टीकाकरण और चिकित्सा जांच कैम्प समुंद्र में एक बूंद के समान है।
संस्थान की अध्यक्ष स्वाति गर्ग ने शिक्षण संस्थान का परिचय देते हुए कहा कि वनवासी छात्रावास में रहकर नार्थ-ईस्ट से आई बालिकाएं शिक्षा ग्रहण कर रही है। बालिकाओं का सशक्त होना बहुत जरुरी है तभी भारत एक मजबूत राष्ट्र बनेगा।
चिकित्सा शिविर में शामिल असम से आई दसवीं की छात्रा समथील तथा कक्षा आठ की छात्रा सृष्टि ने इस बात पर खुशी जाहिर की शिक्षण संस्थान में उनकी शिक्षा स्वास्थ्य आदि का ध्यान रखकर उन्हें शिक्षित किया जा रहा है औऱ उन्हें शिविर के माध्यम से उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा रहा है।
इस अवसर पर संस्थान के सचिव हरीश मित्तल, उद्यमी संजय गर्ग कृपाल भी उपस्थित थे।
हापुड़: PPF, सेरेमिक कोटिंग, टेफलॉन कोटिंग आदि के लिए संपर्क करें: 9759684646

