हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला जवाहर बाजार की रहने वाली एक महिला ने अपने पति, ससुर, सास, देवर व अन्य दो रिश्तेदार पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगा केस दर्ज कराया है। मोहल्ला जवाहर बाजार की नैंसी ने पुलिस को बताया कि 10 अक्टूबर 2021 को उसका विवाह हुआ था। शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोग पांच लाख दहेज की मांग कर रहे थे। कोतवाली प्रभारी रघुराज सिंह का कहना है पीड़िता के पति नरेंद्र, ससुर विनोद, सास ममता, देवर कृष्ण, ननद राखी चाची सविता पर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही।
वृंदावनम अमृतसरिया दा चस्का’ नए अंदाज में लेकर आए हैं चूरचूर नान व अमृतसरी छोले: 8218584166