हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने चुनाव सकुशल संपन्न होने के पश्चात गुरुवार की रात हापुड़ की नवीन मंडी स्थल में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रात करीब 10:00 बजे तक मतपेटियां स्ट्रांग रूम में जमा कराई गई। पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतपेटियों को जमा कराया गया है। 11 मई को चुनाव सकुशल संपन्न होने के बाद 13 मई को मतगणना होगी जिसके बाद परिणाम सभी के सामने आएंगे।