जिलाधिकारी ने बृजघाट पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया
हापुड,सूवि(ehapurnews.com):जनपद हापुड की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने बुधवार को गढ़मुक्तेश्वर में 15 वे वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से हुए निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा बुधवार को गढ़मुक्तेश्वर पहुंची और उन्होने बृजघाट गढ़मुक्तेश्वर में 15वे वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से हुए निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को किए गए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं बृजघाट स्थल पर साफ–सफाई के निर्देश दिए। इसके उपरांत डीएम ने गंगा जी में लगे फ्लोटिंग जेट्टी का निरीक्षण किया। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने दर्शनधाम गौशाला का भी निरीक्षण किया, जहां पर संरक्षित गोवंश को जिलाधिकारी ने चारा भी खिलाया। उन्होंने गौशाला में संरक्षित सभी गोवंश हेतु पर्याप्त मात्रा में भूसा –चारा एवं साफ सफाई रखने के निर्देश दिए।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी गढ़,अधिशासी अधिकारी गढ़ मुक्तेश्वर,अवर अभियंता गढ़ उपस्थित रहे।
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545