जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मंदिरों पर सुरक्षा को परखा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):महाशिवरात्रि पर्व को लेकर जनपद हापुड की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने मंगलवार को मंदिरों पर कांवड़ियों व श्रध्दालुओं के लिए किए गए सुरक्षा इंतजाम को देखा और मंदिर प्रबंध समिति से वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना गढ़मुक्तेश्वर व सिंभावली क्षेत्रांतर्गत मंदिरों का भ्रमण व निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।मंदिर प्रबंध समिति ने जनपद के शीर्ष अधिकारियो को सुरक्षा व्यवस्थाओ की जानकारी दी।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
