हापुड़ सीमन (ehapurnews.com) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान कोरोना से अपनी जान गवाने वाले मृतक कर्मचारियों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने जनपद हापुड़ को तीन करोड 60 लाख रुपए की धनराशि जारी की है। प्रत्येक कर्मचारी के परिजन को प्रशासन द्वारा 30-30 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। बता दें कि जिला पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना अपने चरम पर था जिसके चलते चुनाव में ड्यूटी के दौरान जनपद हापुड़ जिले में 12 कर्मचारियों ने कोरोना व अन्य कारणों से दम तोड़ दिया जिसके बाद शासन ने जिला प्रशासन हापुड़ से इस संबंध में एक ब्यौरा मांगा था जिसमें बिजली विभाग, होमगार्ड विभाग, जिला पंचायत राज विभाग, शिक्षा विभाग समेत कई अन्य विभागों के कर्मचारी शामिल थे। जिले को तीन करोड़ 60 लाख रुपए की धनराशि दी गई है जिससे 12 कर्मचारियों के परिजनों को 30-30 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।
हापुड़: सोमवार से शुक्रवार रुटीन टेस्ट पर सानवी पैथोलॉजी लैब दे रहे हैं 30% छूट: 7505835891
