बुलंदशहर रोड पर मैनहोल के ढक्कन गायब होने से हादसे ने दी दस्तक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर सड़क के बीच बने मैनहोल के ढक्कन गायब हो गए हैं जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई वाहन चालक तो इसमें गिरने से बाल-बाल बचे है जिसके बाद आसपास मौजूद दुकानदारों ने दोनों स्थानों पर डंडो पर लाल कपड़ा लपेटकर खड़ा कर दिया हैं। ईओ मनोज कुमार ने बताया कि मामले में कोई भी शिकायत पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। जल्द ही समस्या का निस्तारण किया जाएगा।
आपको बता दें कि दुकानदार अमित, सुरेश, इरफान, आजाद आदि का कहना है कि बुलंदशहर रोड पर प्रतिदिन हजारों वाहन और रहागीरों का आना-जाना लगा रहता है। कोठी गेट के मोड और उससे आगे वाले रास्ते पर बीच सड़क में बने मैनहोल के ढक्कन अचानक से गायब हो गए है जिससे आने-जाने वाले लोगों पर बड़ा हादसा होने का खतरा मंडरा रहा है और बारिश का मौसम भी चल रहा है। ऐसे में पिछले दो दिन में कई लोग इसमें गिरने से बाल-बाल बचे हैं। नगर पालिका द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है। इसलिए दुकानदारों ने स्वयं ही मैनहोल के पास डंडो पर लाल कपड़ा लगाकर लोगों को सतर्क रहने का संकेत दिया है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700