
कामगार की मौत से परिवार में कोहराम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव हाफिजपुर में 6 सितंबर को घर के बाहर बैठे 55 वर्षीय राजकुमार को एक गीदड़ ने काट लिया था। बताया जा रहा है कि गीदड़ ने कुत्ते के बच्चे पर हमला किया था। राजकुमार ने उसे बचाने का प्रयास किया तो गीदड़ के पैर पर काट लिया। इसी बीच राजकुमार पानी, लाइट, शोर से डरने लगा। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले उनकी हालत बिगड़ गई। हालांकि रेबीज की वैक्सीन भी लगाई गई थी। राजकुमार का मेरठ और उसके बाद दिल्ली में भी उपचार कराया। वहीं सोमवार को राजकुमार की मौत हो गई। मृतक गाजर की मशीनों को ठीक करने का काम करते थे। परिवार में कोहराम मचा है। मंगलवार को राजकुमार का अंतिम संस्कार हुआ।
दिवाली व वेडिंग के लिए “द रेमंड शॉप” से खरीदें “लेने-देने के जोड़े”: 9149331926

























