हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के कपूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 17 दिन पहले मिले शव की शिनाख्त शुक्रवार को हुई। मृतक की पहचान मुरादाबाद जनपद निवासी सुशील के रूप में हुई है जो फिलहाल कपूरपुर क्षेत्र के गांव भोवापुर में किराए पर रहकर मजदूरी करता था।
17 फरवरी को सुशील संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था जिसके बाद सुशील की बहन ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि 21 फरवरी को कपूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव पारपा स्थित नहर में एक शव मिला जिसकी पहचान 17 दिन बाद सुशील के रूप में हुई। पुलिस सुशील की पहचान न होने पर पहले ही उसका अंतिम संस्कार कर चुकी है।