हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गांव खुड़लिया में पानी की गुल के पास मिले गोवंश के शव को जेसीबी मशीन की मदद से गड्ढा खोदकर दबाया गया। ग्राम प्रधान देवेंद्र चौधरी ने बताया कि शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक गोवंश का शव पड़ा है। ऐसे में प्रधान ने देर किए बिना जेसीबी मंगवाई और शव को गड्ढा खुदवा कर उसमें दबाया। इस दौरान ग्रामीणों ने भी पूरा सहयोग किया। ग्राम प्रधान ने बताया कि जंगली जानवर अक्सर शव को नोच देते हैं जिसके चलते उन्होंने सूचना मिलते ही कदम उठाया।
हापुड़: 250 रू में पेट भर खाएं खाना, अनलिमिटेड थाली बफे: 9927827504