वनखंडा का शमशान घाट अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): थाना बाबूगढ़ के गांव वनखंडा का शमशान घाट बुरी तरह असुविधाओं से घिरा हुआ है। कूड़े और गंदगी के ढेरों के बीच खुले आसमान के नीचे ग्रामीणों को शवों का अंतिम संस्कार करने को मजबूर होना पड़ रहा है। शुक्रवार के दिन तो उस समय अजीबों-गरीब स्थिति पैदा हो गई जब ग्रामीणों को एक शव के अंतिम संस्कार हेतु बूंदाबादी से बचाव के लिए तिरपाल व छाते तानने पड़ गए, तब कही जाकर अंतिम संस्कार पूरा हो पाया।
गांव वनखंडा में एक शमशान घाट है जिसकी टीन छत तथा दीवार आदि जर्जर हालत में है। पूरा शमशान घाट घास-फूस तथा कूड़ा-करकट से अटा पड़ा है। बदबू के कारण शमशान घाट में खड़ा होना भी मुश्किल है। शमशान घाट की दुर्दशा देख कर हर कोई दांतों तले अंगुली दबा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि समाज सेवी व जनप्रतिनिधि भी शमशान घाट की ओर आंख उठाकर भी नहीं देख रहा है। ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार से शमशान के जीर्णोद्धार की मांग की है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457