फ्रीगंज रोड पर ठेकेदार ने नाले की चौड़ाई घटाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ व ठेकेदारों की सांठगांठ से परिषद को राजस्व का भारी नुकसान पहुंच रहा है। ताजा मामला फ्री गंज रोड पर स्थित ज्ञानलोक गेट के पास नाले की मरम्मत का सामने आया है।
फ्रीगंज रोड पर ज्ञानलोक गेट के पास गंदे पानी की निकासी हेतु एक नाला कम से कम 10-12 फुट चौड़ा था। ठेकेदार यतेंद्र कुमार ने सांठ-गांठ करके नाले की चौड़ाई घटा कर आधी कर दी यानि कि नाले को नाली में तब्दील कर दिया और सड़क में मिला कर उस पर टायल्स बिछा दी जो अब पार्किंग में बदल गया है। नाले की मरम्मत और स्लैब डालने के नाम पर परिषद ने 5 लाख रुपए खर्च कर दिया जबकि यह काम मुश्किल से 2-3 लाख रुपए में ही पूरा हो जाता। नागरिकों ने नाले की नपाई व खर्च की जांच की मांग की है।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586