बृजघाट का ठेकेदार पार्किंग के नाम पर करता है अधिक वसूली
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यदि किसी को दबंगई देखनी है, तो जनपद हापुड़ के तीर्थ-स्थल बृजघाट चले आईए, जहां पार्किंग ठेकेदार के लठैत कारिदे वाहन चालकों से निर्धारित शुल्क से अधिक 60 रुपए प्रति वाहन की वसूली करते हैं। बृजघाट पर एंट्री करते ही वाहन चालक को पार्किंग शुल्क के नाम पर 60 रूपए अदा करने पड़ते हैं।ईहापुड़ न्यूज़ ठेकेदार के लठैत कारिंदों ने बृजघाट के हर एंट्री स्थल पर बैरिकेट लगा रखे हैं, जो यात्रियों के शोषण के अड्डे बने है।
असुविधाओं से घिरा है पार्किंग स्थल- बृजघाट का पार्किंग स्थल पूरी तरह असुविधाओं से घिरा है। पार्किंग स्थल पर न तो शौचालय है और न ही पीने के पानी की सुविधा, भीषण गर्मी से बचाव तथा यात्रियों के बैठने का कोई इंतजाम नहीं है। पार्किंग स्थल पर कूडे व गंदगी का साम्राज्य स्थापित है।
जबरन वसूली पर लगे रोक- ठेकेदार द्वारा अपने लठैत कारिंदों द्वारा कराई जा रही जबरन व अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग यात्रियों ने की है।
ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483
