अंडरग्राउंड विद्युत लाइन शिफ्ट न होने की वजह से अटका अंडरपास का निर्माण कार्य
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के उद्देश्य से हापुड़ की मेरठ रोड पर खुर्जा मेरठ लाइन के फाटक संख्या- 41 पर रेलवे अंडरपास निर्माण कार्य अटका हुआ है। ऊर्जा निगम ने अभी तक अंडरग्राउंड विद्युत लाइन को शिफ्ट नहीं किया है जिसकी वजह से यह कार्य अटक गया है।
पिछले वर्ष मई के महीने में मेरठ रोड पर पंचशील कॉलोनी के पास स्थित फाटक संख्या- 41 पर रेलवे अंडर पास निर्माण कार्य शुरू किया गया था। मुरादाबाद मंडल के अधिकारियों के आश्वासन के बाद करीब तीन महीने बाद कार्य शुरू हुआ था। उस दौरान 132 केवी की अंडरग्राउंड विद्युत लाइन निकली जिसकी वजह से कार्य रुक गया। रेलवे ने लाइन शिफ्टिंग सर्वे के लिए ऊर्जा निगम को 60 हजार रुपए भी जमा कर दिया। सर्वे पूरा कर लिया गया लेकिन अभी तक एस्टीमेट तैयार कर रेल विभाग को नहीं भेजा जा गया है। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता आर पी वर्मा का कहना है कि अवर अभियंता और एसडीओ द्वारा सर्वे कर लिया गया है। एस्टीमेट तैयार कर जल्द ही रेलवे को भेजा जाएगा। वहीं रेलवे के कार्य निरीक्षक वीके त्यागी ने बताया कि विद्युत अंडरग्राउंड लाइन शिफ्टिंग के लिए ऊर्जा निगम के अधिकारियों को पत्राचार किया जा चुका है। अभी तक लाइन शिफ्टिंग के लिए रेलवे को एस्टीमेट नहीं दिया गया है जिसकी वजह से अभी तक अंडरपास निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851