Library Photo
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के चमरी में सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग एक बार फिर से उठने लगी है। अतिक्रमण के कारण नाले का निर्माण अटका हुआ है। मामले में लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत कर अतिक्रमण हटवाने और नाले का निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग की है। आपको बता दें कि चमरी में अतिक्रमण करने वाले करीब 120 भवनों को चिन्हित किया गया था जिन्हें अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे। 15-20 भवन स्वामी ऐसे जिन्होंने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया हुआ है और कब्जा नहीं हटा रहे जिसके कारण लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण कराया जा रहा नाला पिछले तीन महीने से अधर में लटका हुआ है। ऐसे में अतिक्रमण का मामला फिर से गर्मा गया है।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214