
उधार दिए रुपए वापस मांगने पर हलवाई को पीटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के देहात क्षेत्र के मोहल्ला फूलगढ़ी में रुपयों के विवाद में हलवाई पर हमले का मामला सामने आया है। 30 हजार रुपए वापस मांगने पर हलवाई पर हमला कर दिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मोहल्ला फूलगढ़ी निवासी चेतन ने हापुड़ के एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 15 जनवरी 2026 को शाम करीब 5:30 बजे वह अपने दिए गए ₹30,000 वापस लेने के लिए सुलेन्द्र के घर गया था। वहां मौजूद सुलेन्द्र, उसका बेटा मूले, सारिका,ज्ञानवती, बेटी रिकी ने योजना बद्ध तरीके से उसे घर के अंदर खींच लिया। आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज किया। लाठी-डंडों व डराती से हमला कर दिया। एसपी के आदेश पर देहात पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
VIKAS GLOBAL SCHOOL || ADMISSION OPEN: NURSERY TO IX & XI : 8710848586, 8710868788


























