
राष्ट्रपति पदक से सम्मानित कमांडेंट का हापुड में सम्मान
हापुड सीमन (ehapurnews.com):जिला कमांडेंट (बिजनौर, अमरोहा) डा० वेदपाल चपराना को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होने के बाद हापुड़ में प्रथम आगमन पर सिंभावली थाने के सामने अखिल भारतीय गुर्जर महासभा (स्थापित 1908) के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र नागर ने फूलमाला व पटका पहनाकर भव्य स्वागत किया व शुभकामनाएं दी। कपिल हूण ने बताया कि इन्हें होमगार्ड्स विभाग के 63वें स्थापना दिवस पर लखनऊ स्थित होमगार्ड मुख्यालय में आयोजित भव्य परेड के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने परेड की सलामी लेने के बाद उन्हें यह गरिमा पूर्ण सम्मान प्रदान किया। साथ में लाला मावी, विक्रम पधान, अरविंद, संजय बैंसला, कृष्ण, डॉ० दया प्रकाश, अभिषेक हूण, नीरज हूण, प्रशांत हूण, बबलू नागर, मयंक, विपिन, अक्षित, प्रिंस, संजीव, पुनीत मावी, निशांत, अंश, विनीत धारीवाल, प्रीत चौधरी, प्रिंस, आदि।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
























