युवती पर बिखरा प्रेम के जादू का रंग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सलमान नाम के एक युवक ने एक युवती पर प्रेम के जादू का ऐसा रंग बिखेरा कि युवती घर से लाखों रुपए के जेवर, 50 हजार रुपए नकद व सामान लेकर सलमान के साथ फरार हो गई। अब युवती के परिवारजन व पुलिस युवती को खोजने में लगे है।
युवती की मां ने हापुड़ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला ने बताया है कि 26 जून को उसकी बेटी अचानक घर से गायब हो गई और जानकारी करने पर पता चला कि वह मोदीनगर क विसोखर गांव के सलमान के साथ गई है। युवती घर से जेवर, नकदी व सामान भी ले गई है। कोतवाल सतेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606