अपने चहेते की रिपोर्ट पर ईओ के फर्जी हस्ताक्षर करने वाले लिपिक को चार्ज से हटाया
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा नगर पालिका परिषद में तैनात एक बाबू ने अधिशासी अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर शासन को मनमानी रिपोर्ट भेज दी। मामला सामने आने के बाद लिपिक नवदीप से ओएस का चार्ज छीन लिया गया है और ऋचा श्रीवास्तव को नया प्रभार सौंपा गया है। मामले की जांच जारी है।
हाल ही में नगर पालिका परिषद पिलखुवा में तीन कर्मचारियों का प्रमोशन किया गया था। राजेश कुमार को माली के पद से फिटर, हरिओम को लिपिक और आनंद गोस्वामी को लिपिक के पद पर पदोन्नति किया गया था। इस पदोन्नति पर कनिया कल्याणपुर के सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन गिल ने आईजीआरएस लगाई थी जिसमें उन्होंने जानकारी मांगी थी कि इन कर्मचारियों का किस नियम के तहत और किस रिक्त स्थान पर प्रोन्नत किया गया है। इस पर ईओ इंद्रपाल सिंह और चेयरमैन विभु बंसल ने तीन सदस्यों की जांच कमेटी का गठन किया था। जांच कमेटी में वरिष्ठ लिपिक नवदीप सक्सेना, कर अधिकारी ऋचा श्रीवास्तव, सफाई निरीक्षक दीपक कुमार शामिल थे। तीन दिन के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करनी थी। कमेटी ने शुक्रवार को ईओ इंद्रपाल सिंह को रिपोट सौंपी। इसमें केवल दो कर्मचारियों की जानकारी थी। हरिओम की रिपोर्ट गायब थी। तब पता चला कि नवदीप सक्सेना ने शासन को अपने चहेते से हरिओम की जांच रिपोर्ट भेज दी थी। इसमें उन्होंने ईओ के फर्जी हस्ताक्षर भी कर दिए थे। मामले में कार्रवाई करते हुए लिपिक को कार्य प्रभारी के चार्ज से हटाया गया है। मामले की जांच जारी है।
दीमक, कॉकरोच, मच्छर, खटमल, चींटी से पाएं छुटकारा: 9457980680, 8077979922

