मुख्यमंत्री ने मेरठ मंडल के सांसदों व विधायकों से जानी समस्याएं
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ में 5 कालिदास मार्ग पर मेरठ कमिश्नरी के सांसदों व विधायकों के साथ एक बैठक की और समस्याओं को जाना।इस बैठक में सांसद राजेंद्र अग्रवाल,गढ़मुक्तेश्वर के विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया,विधायक विजयपाल, विधायक धर्मेश तोमर जनपद हापुड से शामिल हुए।जनपद हापुड़ के जनप्रतिनिधियों ने किसानों के सिंभावली शुगर मिल पर बकाया गन्ना भुगतान, गंगा पर गढ़ से तिगरी पुल का निर्माण,गंगा पर बांध का निर्माण, गंगा के पास से गांवों में शमशान घाटों का निर्माण, किसानों के पुराने बिजली बिलों के मामलों,जनपद हापुड के विकास कार्यों आदि पर मुख्यमंत्री से चर्चा की।सीएम समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया है।
For SALE and Purchase of Agriculture/Industrial Land: Call @ 7037903700