
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के वीसी नितिन गौड़ ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हापुड़ पिलुखवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉक्टर नितिन गौड़ का हापुड़ में इन्वेस्टर समिट करवाने एवं उद्योगों की स्थापना हेतु त्वरित कार्यवाही के प्रयासों के लिए उत्साहवर्धन किया। डॉक्टर नितिन गौड़ ने मुख्यमंत्री को उनके मार्गदर्शन एवं नेतृत्व के लिए सहृदय आभार व्यक्त किया।
2023-24 में रू 112 करोड़ से 2024-25 में रू 435 करोड़ लाभ के लिए मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव ने बधाई दी। उपाध्यक्ष नितिन गौड़ ने बताया कि जल्दी ही हरिपुर आवासीय योजना भी लांच की जाएगा जिससे HPDA क्षेत्र में सुनियोजित विकास सुनिश्चित करवाएगा ।इसके अलावा दुर्बल आय वर्ग के लिए आवास में प्रगति से भी अवगत कराया गया जिसमे 26.12.25 को 956 यूनिट्स के लिए लकी ड्रा किया गया था । इंडस्ट्रियल एरिया एवं लैंड बैंक विकसित करने के लिए भी मार्गदर्शन प्राप्त किया गया ।
कारपेंटर के कमीशन से पाए छुटकारा, होम बॉस हार्डवेयर से खरीदें दरवाजे की कुंडी: 9568911464
























