मेन हाल में गिरे गोवंश को बाहर निकाला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के दतियाना बाईपास के पास सड़क के समीप एक गोवंश खुले मैनहोल में गिर गया। पास से गुजर रहे गौ सेवकों की नजर गोवंश पर पड़ी जिसके बाद उन्होंने जेसीबी मशीन को मामले से अवगत कराया और कड़ी मशक्कत के बाद गोवंश को बचा लिया। साथ ही में मेन होल का ढक्कन खुला छोड़ने पर नाराजगी जाहिर करते हुए लापरवाहों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
मामला बुधवार का है जब पीर नगर प्रधान पिंटू को राहगीरों ने मामले से अवगत कराया। इसके बाद गौ सेवक परविंदर चौधरी हरोड़ा, निमेष तोमर, नितिन रावल आदि ने मिलकर गोवंश को निकालने की योजना बनाई और जेसीबी मशीन की मदद से नंदी को बाहर निकाला। इस दौरान रामे सैनी, परमा सैनी, पप्पू मावी, विपिन त्यागी, सोनू प्रजापति आदि का भी सहयोग रहा।