हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : पिछले पांच महीने से राशन ना लेने वाले लाभार्थियों के राशन कार्ड अब निरस्त करने की तैयारी हो रही है। बीडीओ सुरेंद्र सिंह को राशन वितरण का सत्यापन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पांच महीने से राशन ना लेने वाले लाभार्थियों को अपात्र माना जाएगा जिनका राशनकार्ड निरस्त होगा।
बीडीओ सत्येंद्र सिंह ने बताया कि शासन के आदेश पर सर्वे कराया जा रहा है जिसके चलते पिछले पांच महीने का आंकड़ा भी निकाला जा रहा है जिन्होंने पांच महीने से राशन कार्ड नहीं लिया है उन्हें अपात्र मानकर राशन कार्ड निरस्त किए जाएंगे। जिले में कुल 399 राशन की दुकानें हैं। एक महान दो बार निशुल्क राशन का वितरण किया जा रहा है लेकिन कुछ ऐसे हैं जो राशन नहीं ले रहे हैं। ऐसे में उनका राशन कार्ड निरस्त होगा।
हापुड़ में अब खुल गया है BIKANERVALA: 7817077953