हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ में तीन दरोगाओं के सस्पेंशन के बाद पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने एक बार फिर आठ दरोगाओं को इधर से उधर किया है।
पुलिस सोशल मीडिया के अनुसार थाना कपूरपुर सपनावत पुलिस चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह को हापुड़ की रेलवे रोड चौकी प्रभारी, ब्रजघाट पुलिस चौकी प्रभारी अमित सिंह को प्रभारी जदीद पुलिस हापुड़, प्रभारी मेरठ गेट हापुड़ इन्द्रकान्त को प्रभारी चौकी साइलो-2 देहात हापुड़, थाना पिलखुआ के मौ0 परवेज को प्रभारी भीमनगर पुलिस चौकी हापुड़, कुचेसर चौपला चौकी के प्रभारी राकेश कुमार को प्रभारी चौकी सपनावत कपूरपुर, चौकी गढ़ गेट हापुड़, रेलवे रोड चौकी हापुड़ के सचिन कुमार को गढ़ गेट हापुड़ तथा थाना बहादुरगढ़ से दरोगा अनिल कुमार को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना बाबूगढ़ नियुक्त किया गया है।
HERO: आधार कार्ड लाएं बाइक घर ले जाएं OFFER: 9289923209*
