कप्तान ने प्रातः भ्रमण पर निकले लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेन्जय सिंह को पुलिस बल के साथ गुरुवार की भोर में पैदल सड़कों पर देखकर आश्चार्यचकित रह गए। पैदल गश्त के दौरान उन्होंने धार्मिक स्थानों पर ध्वनि विस्तारकों की ध्वनि गति सीमा को देखा।
पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार की भोर में भ्रमण पर निकले महिलाओं व पुरुषों से वार्ता भी की और पुलिस सुरक्षा के लिए आश्वास्त किया। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेन्जय सिंह उन सभी स्थानों पार्कों आदि पर भी गए, जहां लोग प्रातः भ्रमण पर निकलते है। इसके अतिरिक्त मुख्य मार्गों से होकर अपने गन्तव्य की ओर जा रहे लोगों से बातचीत कर सुरक्षा का भरोसा दिया और पुलिस हर वक्त नागरिकों के साथ है। इसके अतिरिक्त जनपद भर में पुलिस ने मुख्य मार्गो तथा सम्पर्क मार्गों पर संदिग्ध लोगों तथा वाहनों की भी चैकिंग की।
AMERICAN EDU GLOBAL SCHOOL || ADMISSION OPEN 2025-2026 || 8282827731