हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत शराब के अवैध धंधेबाजों को खोज में आबकारी टीम चैकिंग कर रही थी कि एक धंधेबाज टीम को देखते ही शराब फैंक कर फरार हो गया। आबकारी टीम नें 100 पव्वे अवैध मिस इंडिया ब्रांड के बरामद किए है।
हापुड़ क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक गोपाल जी श्रीवास्तव विभागीय स्टाफ के साथ थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत चैकिंग कर रहे थे कि आबकारी टीम को देखते ही एक धंधेबाज शराब फैंक कर फरार हो गया। आबकारी टीम ने शराब के 100 पव्वे मिस इंडिया ब्रांड के बरामद किए है। आबकारी निरीक्षक ने थाना हापुड़ देहात में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
DIWALI OFFER: देसी शुद्ध घी मात्र 500 रु प्रति लीटर: 9068607739
