हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव घुंघराला में अपनी बहन के ससुराल पहुंचे युवक पर उसके जीजा ने हमला कर दिया। उसे बेरहमी से पीटा। इस दौरान युवक लहूलुहान हो गया जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गाजियाबाद के ढ़बारसी गांव के वसीम ने बताया कि करीब पांच साल पहले उसने अपनी बहन आसमीन का निकाह हाफिजपुर क्षेत्र के घुंघराला के शादाब के साथ किया था। निकाह के बाद से शादाब ने आए दिन मारपीट कर उसकी बहन को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। 8 सितंबर को शादाब ने उसकी बहन को बेरहमी से पीटा। बहन ने मारपीट की घटना के बारे में परिजनों को अवगत कराया। इसके बाद वसीम अपने भाई राशिद और बुआ के बेटे हकीकत के साथ बहन की ससुराल पहुंचा तो गुस्साए जीजा ने तीनों पर लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500