
टूटी सड़क पर लाल कपड़ा लगा डिवाइडर रख की खानापूर्ति, हो रहे हादसे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के निजामपुर बाईपास के पास यूनिक फार्म हाउस के समीप अधिकारियों की लापरवाही देखी जा सकती है। जहां एक मैनहोल का ढक्कन काफी जर्जर हालत में है, सड़क टूटी हुई है जिससे हादसे हो रहे हैं लेकिन अधिकारियों ने खाना पूर्ति करते हुए यहां पर एक लाल कपड़े के साथ डंडा गाढ़ दिया है और पास ही एक डिवाइडर रख दिया है। हालांकि डिवाइडर पर रिफ्लेक्टर भी लगाए गए हैं लेकिन अधिकारियों की इस नासमझी से हादसे से हो रहे हैं। क्षेत्र वासियों व राहगीरों की मांग है कि अधिकारी लापरवाही छोड़ जल्द से जल्द इस हिस्से की मरम्मत करें जिससे होने वाले हादसे को रोका जा सके।
हापुड़ के निजामपुर बाईपास के पास सड़क का एक हिस्सा जर्जर हालत में है जिसकी वजह से हादसे भी हो रहे हैं। अधिकारियों ने नासमझी का परिचय देते हुए कोहरे के इस सीजन में भी यहां पर डिवाइडर खड़ा किया हुआ है जिसकी वजह से हादसे थम नहीं रहे। लगातार वाहन सवार हादसे का शिकार हो रहे हैं। क्षेत्रवासियों की मांग है कि शीघ्र से शीघ्र इस क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण हो।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365

























